logo

स्टोन क्रेशर एवं भंडारण स्थल की की गई जांच, अनियमितताएँ पाई गईं

डिंडौरी : 12 दिसंबर, 2025
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन एवं एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन के मार्गदर्शन में आज खनन संबंधित गतिविधियों की निगरानी को लेकर की जा रही कार्यवाहियों के तहत उत्तम साहू के स्टोन क्रेशर एवं भंडारण स्थल की जांच की गई। उक्त कार्यवाही में सहायक खनन अधिकारी डिंडौरी, मंचित्रकार उज्ज्वल पाटले, सर्वेयर की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
जांच के दौरान बिल बुक एवं ई-टीपी का मिलान किया गया, जिसमें स्पष्ट अंतर पाया गया। टीम ने स्थल का निरीक्षण किया, जहां प्लांटेशन नहीं किया गया तथा पत्थर के भंडारण से संबंधित आवश्यक दस्तावेज़ भी उपलब्ध नहीं मिले।
अधिकारियों द्वारा स्टोन एवं गिट्टी की मात्रा का मापन कर मौके पर ही पंचनामा तैयार किया गया। साथ ही ऑनलाइन दस्तावेज़ों के सत्यापन हेतु संबंधित रिकॉर्ड एकत्र कर आगे की जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

31
900 views