logo

*रेड क्रॉस सोसायटी, उमरिया द्वारा सोनू बैगा का निःशुल्क पैर का इलाज कराया गया*

दिनांक *09 दिसंबर 2025* को सोनू बैगा, निवासी *कुछवाही, उमरिया*, का पैर फ्रैक्चर हो गया था। दुर्घटना के बाद उन्हें तत्काल उपचार हेतु *जिला अस्पताल उमरिया* में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान कुछ बिचौलियों द्वारा इलाज के नाम पर *₹10,000* की अनुचित मांग की गई, जबकि जिला अस्पताल में उपचार पूरी तरह *निःशुल्क* उपलब्ध है।

मरीज के परिजनों ने इस संदर्भ में तत्काल *रेड क्रॉस सोसायटी शाखा, उमरिया* से संपर्क किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन डॉ के सी सोनी जी से चर्चा की और सोनू बैगा के फ्रैक्चर का इलाज *बिना किसी शुल्क* के कराया गया। डॉ के सी सोनी जी के द्वारा पूरा ईलाज किया गया वर्तमान में मरीज पूर्णतः स्वस्थ है। अस्पताल के RMO डॉ संदीप सिंह जी का भी सहयोग प्राप्त हुआ

रेड क्रॉस सोसायटी, उमरिया के जिला सचिव ने अस्पताल प्रबंधन को स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि भविष्य में यदि इस प्रकार की अवैध धन वसूली या अनियमितता की शिकायतें संज्ञान में आती हैं, तो इसकी सूचना *आदरणीय कलेक्टर महोदय* को दी जाएगी तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा।
रेड क्रॉस सोसायटी शाखा उमरिया के सभापति श्री अखिलेश त्रिपाठी जी ने बताया कि उमरिया जिले में रेड क्रॉस सोसायटी अपने 7 सिद्धांतों मानवता,निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता, एवं सौरभौमिकता पर काम कर रही है।

14
533 views