logo

गोयल जी ब्लड फाउंडेशन के सदस्य टीनू धर्मपुरा द्वारा 19वीं बार किया रक्तदान

जयपुर / सुमित कुमार बैरवा — गोयल जी ब्लड फाउंडेशन के सक्रिय एवं समर्पित सदस्य टीनू धर्मपुरा (दौसा) ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए 19वीं बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाता के रूप में टीनू धर्मपुरा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। टीनू जी ने बताया कि “रक्तदान महादान है और मेरे लिए यह समाज के प्रति सेवा का सबसे सरल और मानवीय तरीका है। जब तक स्वास्थ्य सहयोग करेगा, मैं नियमित रूप से रक्तदान करता रहूँगा।” फाउंडेशन की टीम ने उनके इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए कहा कि टीनू धर्मपुरा जैसे युवा समाज में जागरूकता फैलाने और जरूरतमंदों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।गोयल जी ब्लड फाउंडेशन ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान अभियान से जुड़ें और मानव सेवा में योगदान दें।

1
191 views