
झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (JNFF 2025) का तीसरे दिन: फिल्म स्क्रीनिंग और वर्कशॉप का शानदार संगम
जमशेदपुर: झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (JNFF 2025) का तीसरे दिन करीम सिटी कॉलेज और माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर दोनों स्थानों पर फिल्म प्रेमियों के लिए ज्ञान और मनोरंजन का एक शानदार संगम लेकर आया।
तीसरे दिन, करीम सिटी कॉलेज में सिल्क कॉफिन,थे योगी,गिफ्ट,थे फर्स्ट फ़िल्म,एंड ऑफ़ 14 डेज जैसी बेहद संवेदनशील और प्रभावशाली फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। हर फिल्म ने अपनी कहानी और प्रस्तुति से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी।
इसके साथ ही, माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में भी पैगाम,दर्द अपनों का,सैंग,ठंडी चाय,जाना रे जैसी बेहतरीन फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
करीम सिटी कॉलेज में खास फिल्म मार्केटिंग वर्कशॉप
JNFF 2025 का मुख्य आकर्षण रहा यह कार्यशाला जिससे युवा फिल्मकारों और छात्रों को फ़िल्म मार्केटिंग की बारीकियों को समझने का मौका मिला। वर्कशॉप में मौजूद विशेषज्ञ नेहा तिवारी ने छात्रों के साथ अपना ज्ञान साझा किया और उनके सवालों का जवाब दिया।
JNFF के फाउंडर संजय सतपथी ने कहा, "फिल्मों के प्रदर्शन के साथ-साथ, हमारा उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को सीखने का मौका देना भी है। यह वर्कशॉप उसी दिशा में एक कदम है।"
दर्शकों और वर्कशॉप में शामिल प्रतिभागियों ने JNFF के इस प्रयास की जमकर सराहना की।
दर्शकों ने प्रदर्शित फिल्मों की कहानियों और उनके गहरे संदेशों को सराहा
कार्यक्रम को पूर्ण रूप हर साल की तरह सफल बनाने में कार्यकम की क्रिएटिव डायरेक्टर शालिनी प्रसाद, शिवांगी सिंह ,राज डोगर, जोयशी गोराई, कशिश जैन,सृष्टि रे,कोमल कुमारी,सृष्टि सुमन ,श्रुति सोय का सहयोग मिल रहा है!