logo

जिलाधिकारी पुलकित गर्ग एक्शन मोड में , जिले में नहीं चलेगा अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग खेल

जिलाधिकारी पुलकित गर्ग एक्शन मोड में , जिले में नहीं चलेगा अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग खेल

चित्रकूट, जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा दैनिक समाचार पत्र ‘अमर उजाला (फतेहपुर एडिशन)’ में प्रकाशित खबर “कुछ दिन अंकुश, फिर से अवैध खनन व ओवरलोडिंग निरंकुश” के क्रम में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तर प्रदेश की जाँच टीम ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सघन चेकिंग कराई।

जाँच के दौरान 1 दिसंबर 2025 से 8 दिसंबर 2025 तक बिना परिवहन प्रपत्र या प्रपत्र में अंकित मात्रा से अधिक परिवहन करने वाले कुल 25 वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई और जुर्माना ₹6.97 लाख वसूला गया। वित्तीय वर्ष 2025‑26 में नवम्बर 2025 तक प्रवर्तन कार्यवाही से 413 वाहनों से जुर्माना ₹293.35 लाख वसूला गया।

जिलाधिकारी चित्रकूट द्वारा अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग की निरन्तर जाँच कराई जा रही है। किसी भी अवैध प्रकरण के संज्ञान में आने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

सघन चेकिंग के दौरान उप जिलाधिकारी न्यायिक कर्वी, सौरभ यादव; पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्वी, अरविंद कुमार; तथा खान निरीक्षक चित्रकूट, मंटू सिंह उपस्थित रहे।

7
202 views