देशी शराब के विरुद्ध छापामारी करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
देशी शराब के विरुद्ध छापामारी करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम महागामा पुलिस प्रशासन की पहल से टूटा जाम महागामा थाना क्षेत्र के गोबींदपुर हनवारा मुख्य मार्ग में लगभग तीन घंटो तक किया था जाम।अगर इस प्रकार से नासा के विरुद्ध जनता करने लगे तो सरकार जो नशा मुक्त अभियान का किया होगा। सरकार को उन सभी को कोई दूसरा काम करने के लिए अभियान चलाने की कोशिश करना चाहिए।ताकि वह सही रास्ता पे जा सके और अपने समाज को बेहतर बनाने में सहायता कर सके साथ ही सरकार को उन लोगों को मदद के रूप में जो काम करना चाहते हैं उसको उस चीज को ही देना चाहिए। ताकि पैसा का उपयोग सही से किया जा सके
Dr Md Firoz Alam General Physician Director of Aleena health care Naraini with district presidents of AIMA MEDIA member of all india police friends organisation New Delhi member of JUH Cybersecurity Volunteer
8969285878