logo

संघ शताब्दी वर्ष कार्यक्रम,छेत्रीय हिन्दू सम्मेलन आयोजन 21 दिसम्बर दादूपुर बहरिया

प्रयागराज तिलई बाजार स्थित गोवर्धनपुर मे संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मे पं• अभिषेक दूबे मं•का• द्वारा रविवार 8 दिसम्बर को पं• ब्रिज नारायण मिश्र सह खंड का• की अध्यक्षता एवं आलोक यादव सह मं• का• के संचालन मे बैठक किया गया परिचर्चा करते हुए छेत्र समरसता प्रमुख क्रिष्ण कुमार दूबे ने हिन्दू सम्मेलन आयोजित करने को कहा सर्वसम्मति से रविवार 21 दिसम्बर 2025 को मेला मैदान दादूपुर मोड़ ( चबूतरा पर ) 12:30 बजे से कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है सहभागी गौ रक्षक ब्रिजेश तिवारी एडवोकेट मनोज तिवारी स्वयंसेवक धर्मराज पटेल आदि ने सभी से अधिक से अधिक संख्या मे आने का आह्वान किया व सभाध्यक्ष द्वारा सेवा संकल्प दिलाकर समापन किया गया ।

0
0 views