बाबा साहेब अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि चंडीगढ़ और पंचकूला में
चंडीगढ़ पंचकूला 06.12.2025 अनिल शारदा पंकज राजपूत अश्विनी शर्मा प्रस्तुति---
*बाबा साहेब अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि* मनाने के चारों ओर से समाचार मिल रहे हैं.
*जहां भाजपा अंबेडकर की विरासत को खत्म कर रही है, वहीं पर, आम आदमी पार्टी इसे कमजोर कर रही है.राजा वड़िंग* कांग्रेसी पंजाबी के इस ब्यान की निंदा की गयी है और की जा रही है.
*वडिंग ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी अंबेडकर के बारे में सिर्फ बयान देती है; जबकि उसने उनके आदर्शों के साथ धोखा किया है* मोहाली चंडीगढ़ पंचकूला में भी संविधान निर्माता बाबा साहब को सम्मान पूर्वक याद किया गया.