
महोबा: कुलपहाड़ तहसील के ग्राम लाडपुर में बिजली विभाग की टीम पर महिलाओं व पुरुषों द्वारा हमला, मारपीट का वीडियो वायरल
महोबा: कुलपहाड़ तहसील के ग्राम लाडपुर में बिजली विभाग की टीम पर महिलाओं व पुरुषों द्वारा हमला, मारपीट का वीडियो वायरल
महोबा जनपद के तहसील कुलपहाड़ अंतर्गत ग्राम लाडपुर में शनिवार को बिजली विभाग की टीम पर आधा दर्जन से अधिक महिलाओं तथा दो पुरुषों द्वारा लाठी-डंडों से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया है।
जानकारी के अनुसार, सरकार की बिजली राहत योजना के तहत विभाग द्वारा गांव–गांव कैंप लगाकर उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा कराए जा रहे हैं। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जिन उपभोक्ताओं पर अधिक बकाया है, उनके बिजली कनेक्शन अस्थायी रूप से काटे जाते हैं ताकि वे शीघ्र बिल जमा कर सकें।
इसी क्रम में लाडपुर निवासी जयपाल (पिता—बंटा) एवं चंद्रप्रकाश पाल (पिता—दसइयां) के बकाया बिल अधिक होने पर विभागीय टीम ने उनका कनेक्शन काट दिया। आरोप है कि इस कार्रवाई के तुरंत बाद कुछ महिलाओं के साथ उक्त दोनों व्यक्ति मौके पर पहुंचे और बिजली कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के उच्च अधिकारी, SDO कुलपहाड़, हर महीने अक्सर 1 से 5 तारीख तक उपलब्ध नहीं रहते, आज 6 तारीख को गोल हो गए जिसके चलते क्षेत्रीय लाइनमैन और कर्मचारी अपने स्तर पर कार्रवाई करते हैं। कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बाद भी उन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जाती।
घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और कुलपहाड़ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई, अभद्र गालियां दी गईं, और लाठी-डंडों से हमला कर चोटें पहुंचाई गईं।
फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो व कर्मचारियों की तहरीर के आधार पर प्रकरण की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है।