
समाचार रिपोर्ट (06 दिसम्बर 2025 – महापरिनिर्वाण दिवस विशेष
आज दिनांक 06/12/2025 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर–कोसीर द्वारा भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कोसीर स्थित अंबेडकर चौक में आयोजित हुआ, जहाँ बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया गया।
इस अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए सामाजिक न्याय, समानता, बंधुत्व एवं संविधान की गरिमा को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित
विधायक प्रतिनिधि गणपत जांगड़े जी
जिला महामंत्री विष्णु नारायण चंद्र जी
सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र राव जी
बसंत सुमन, राजेश भारद्वाज, गोल्डी लहरे
फूल कुमार विश्वास, कर्म सतीश कोसले
अशोक वर्मा
मंडल अध्यक्ष (जयपुर) कोमल लहरे
मंडल उपाध्यक्ष (जयपुर) — समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का जीवन संघर्ष, शिक्षा और सामाजिक समानता का प्रतीक है। उन्होंने देश के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए जो अथक प्रयास किए, वह हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम का समापन संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने और सामाजिक सौहार्द स्थापित करने के संकल्प के साथ किया गया।
— AIMA MEDIA