
काशीपुर नगर निगम का एक ही नारा सुंदर स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त काशीपुर हमारा
दिनांक 06 दिसंबर 2025 को नगर निगम काशीपुर द्वारा संपूर्ण बाज़ार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान, नगर निगम की टीम ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के व्यापारियों को यह महत्वपूर्ण संदेश दिया कि वे अपनी दुकानों का सामान नालियों से भीतर अथवा नाले से अन्दर दुकान की ओर रखें, जिससे बाज़ार में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैले और ग्राहकों के लिए आवागमन सुगम बना रहे ,अभियान के दौरान व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन टीम ने उन्हें संयमित करते हुए समझाया कि वे अपनी दुकानों के बाहर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण जैसे ठेले, ठेलियाँ, रेहड़ियाँ, चारपाई और वाहन न लगाएं। ऐसा करने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और खरीदारी करने वालों को असुविधा होती है। इस मौके पर, नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण करने वाले 20 व्यापारियों के चालान किए गये और उनसे लगभग 15-16 हज़ार रुपया का आर्थिक दंड वसूल किया गया । इस संपूर्ण अभियान का नेतृत्व स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक श्री मनोज बिष्ट द्वारा किया गया। अतिक्रमण हटाओ टीम में कर एवं राजस्व अधीक्षक श्रीमती अनुपमा गार्ग्या भट्ट, कर एवं राजस्व अधीक्षक श्री अनिरुद्ध गौड़, कर एवं राजस्व निरीक्षक अंकित खरकवाल, तथा अतिक्रमण टीम से राजेश सुपरवाइजर,हरेन्द्र सिंह और नीतिन सहित संपूर्ण टीम मौजूद रही। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान बाज़ार की व्यवस्था और सार्वजनिक मार्गों पर सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से जारी रहेगा।