
आधा सैकड़ा से अधिक भक्त ददरौआ धाम के लिए पैदल रवाना
संजय शिवहरे की रिपोर्ट
ग्राम गोहन के रामजनकी मंदिर से हुआ पैदल यात्रा का
ईंटों (जालौन)-
श्रृद्धा और भक्ति से ही ईश्वरीय कृपा की प्राप्ति होती है ईश्वर कृपा प्राप्ति और जीवन को सफल बनाने के लिए लोग तरह तरह की साधनाएं करते हैं कुछ भक्तों द्वारा प्रण लेकर पैदल यात्रा कर अपने आराध्य देव के दर्शन किए जाते है! इसी क्रम में गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम गोहन स्थित रामजानकी मंदिर से आधा सैकड़ा से अधिक भक्तों ने डॉक्टर हनुमान के नाम से प्रसिद्ध ददरौआ धाम के लिए पैदल यात्रा प्रारम्भ की! ग्राम क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं महिलाओं बच्चों ने भक्तों का हौसला बढ़ाया बस एक ही नाम जय श्री राम जय हनुमान के जयकारों से आकाश गुंजायमान हो उठा! ध्वज पताका के साथ बच्चों बुजुर्गो ने भी सहभागिता की! यह यात्रा ग्राम गोहन स्थित रामजानकी मंदिर से प्रारम्भ हुई जिसका विराम मध्य प्रदेश के ददरौआ धाम में होगा! इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य सनातनियो को नशा मुक्त रखना और जग की मंगल कामना है! यात्रा का प्रारंभ महंत रामजानकी मंदिर रामकिशोर पुरुषोत्तम दास महाराज शिवदयाल त्रिपाठी ने पूजन अर्चन के साथ किया! पैदल यात्रा में भक्तगण जयशंकर शुक्ला विनय तिवारी गौतम त्रिपाठी गुड्डन हवाई अननु महाराज सुरेंद्र संजय तिवारी विनोद त्रिपाठी विनोद चतुर्वेदी लालू शेखपुरा राम जी निखिल ब्रिजेश दम्मू विनय आतिश पंकज दुबे देवेंद्र द्विवेदी अमित तिवारी आदित्य शुक्ला अन्नू राजा विवेक ऋतिक दीपक महाराज मनोज दुबे सौरभ गोपी कुशवाह प्रमोद कुमार महेंद्र परिहार विवेक बैचेन सौरभ पांडेय नीलकमल भोला पाठक सहित सैकड़ों भक्तजन मौजूद रहे! सुरक्षा व्यवस्था में गोहन थाना अध्यक्ष सतीश कुमार एस आई अमर सिंह एस आई शिवबहादुर सहित हमराही फोर्स के साथ मुस्तैद रहे!