ब्रेकिंग न्यूज, कांटी, मुजफ्फरपुर
कांटी अंचल कार्यालय पर शानिवारिय जनता दरबार में सीओ व थानेदार ने फरियादियों की सुनी जमीनी विवाद के मामले
#मुजफ्फरपुर : कांटी अंचल के सीओ पिन्टू कुमार व कांटी थानेदार रविकांत पाठक ने अंचल परिसर में शानिवारिय जनता दरबार में उपस्थित होकर आए हुए क्षेत्र के फरियादियों के जमीनी विवाद के मामले को सुना।
सीओ व थानेदार ने आये हुए सभी फरियादियों की मामला सुनने के उपरांत मामले में विधि - सम्मत कार्रवाई करने की बात को भी कहें।
कांटी सीओ व थानेदार ने स्पष्ट रूप से कहा कि जमीनी विवाद के मामले में क्षेत्र के लोगों प्रशासन के समक्ष अपने - अपने बातों को रखें एवं आपस में किसी तरह की कोई भी विवाद न करें एवं कानून किसी भी कीमत पर हाथ में नहीं ले अन्यथा की स्थिति में जांचोपरांत जो भी दोषियों होंगे उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आरओ बसन्त कुमार राय समेत कई फरियादियों मौजूद थे।