logo

भारत-रूस दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल - PM मोदी, दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते


PM मोदी ने भारत-रूस की दोस्ती को ध्रुव तारे की तरह अटल बताया और रूसी पर्यटकों के लिए 30 दिन का फ्री वीजा घोषित किया। वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को बिना रुकावट तेल सप्लाई जारी रखने का भरोसा दिया। रक्षा सौदों का ऐलान तो नहीं हुआ, लेकिन दोनों देशों ने व्यापार और रणनीतिक सहयोग बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण समझौते किए.

जिनमें शिप बिल्डिंग, पोलर क्षेत्र में भारतीय नाविकों की ट्रेनिंग, नई शिपिंग लेन पर निवेश, सिविल न्यूक्लियर ऊर्जा, क्रिटिकल मिनरल्स, फूड सेफ्टी, हेल्थकेयर रिसर्च और माइग्रेशन प्रक्रियाओं को सरल बनाना शामिल है। भारतीय कंपनियों ने रूस की URALCHEM के साथ यूरिया प्लांट लगाने का समझौता भी किया। इसी दौरान दिल्ली में रूसी एजुकेशन एजेंसी का पहला ऑफिस खोला गया, जिससे भारतीय छात्रों के लिए रूस में पढ़ाई और हाई-टेक क्षेत्रों में दोनों देशों का सहयोग और आसान होगा।

➡️...देश दुनिया की टॉप Headlins*
*1.* भारत-रूस के बीच 19 समझौते हुए, पुतिन ने पीएम मोदी को दिया रूस आने का न्योता।

*2.* नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो संकट मामले में जवाबदेही तय करने के आदेश दिए।

*3.* हुमायूं कबीरः प्रस्तावित मसजिद निर्माण में HC का दखल से इनकार, सऊदी से आ रहे धर्मगुरु, 40 हजार मेहमानों के लिए बन रही शाही बिरियानी, प्रशासन सतर्क, कल 3 लाख लोगों के जमावड़े का दावा।

*4.* इण्डिगो ने फंसायाः मुंबई एयरपोर्ट से डेडबॉडी कोलकाता पहुंच गई लेकिन परिजन मुंबई में ही फंसे।

*5.* उ. 24 परगना के हाबरा में माकपा कार्यालय में लगे भाजपा के झण्डे-पोस्टर, गेरूआ वाहिनी ने खोला CAA-SIR सहायता कैम्प।

*6.* कोलकाताः 3 तारीख से आज दोपहर तक इण्डिगो के 92 विमान रद्द, आने-जाने वाले हजारों यात्री परेशान।

*7.* सियालदह रूट के बाद अब हावड़ा-बैण्डेल रूट पर भी जल्द चलेंगी AC लोकल ट्रेनें।

*8.* गत 4 दिनों में 1500+ फ्लाइटें रद्द, सरकार बैकफुट पर: पायलट का वीकली रेस्ट नियम वापस; एयरपोर्ट्स पर मारपीट के हालात।

*9.* पान-मसाला, सिगरेट पर बढ़ेगा नया टैक्स-लोकसभा में बिल पास, राष्ट्रीय सुरक्षा में काम आएगा बजट।

*10 * भारत के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा प्लांट को पूरी क्षमता तक पहुंचाएगा रूस- पुतिन।

*11.* मंदिर का पैसा भगवान का है, बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल: CJI सूर्यकांत।

*12.* कैंसिल हुई इंडिगो फ्लाइट, अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार नहीं जा पाया परिवार, हनीमून पर गोवा जा रहा न्यू कपल मुंबई में घर बैरंग लौटा।

*13.* पटियाला हाउस स्थित NIA कोर्ट ने लॉरेंस के भाई अनमोल विश्नोई की कस्टडी 7 दिन बढ़ाई।

*14.* लखनऊ में परीक्षा दे रहे कक्षा 6 के छात्र को पड़ा हार्ट अटैक, सीट पर गिरते ही मौत।

*15.*'पुतिन पाकिस्तान क्यों नहीं आते?' एक्सपर्ट के सवाल पर PAK पत्रकार बोलीं- जेब कटवाने कौन आएगा।

*16.* पाकिस्तान: DG ISPR ने पूर्व पीएम इमरान खान को मानसिक रूप से बीमार घोषित किया।

*===========================*
[06/12, 8:15 am] +91 98022 22028: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में महिला सुरक्षा को मज़बूत करने और पुलिस व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए कई निर्णायक कदमों की घोषणा की।
पुलिस विभाग में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए महिला पुलिस बल की हिस्सेदारी को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया जाएगा।

जल्द ही पुलिस विभाग में 6,000 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से 1,250 पद केवल महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।

तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर अंकुश लगाने के लिए सड़क सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाया जा रहा है। गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और हिसार के साथ अब पंचकूला में भी स्पीड राडार नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। यह व्यवस्था चंडीगढ़ के सफल ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली के मॉडल पर आधारित होगी।
#Haryana #महिलासुरक्षा #HaryanaPolice

चंडीगढ़-अमृतसर एयरपोर्ट पर यात्री परेशान:बोले- पहुंचते ही पता चला इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल है, 10 हजार की टिकट 35 हजार में मिल रही

सिरसा में मृतक के परिजनों का थाने के बाहर प्रदर्शन:हिंदुस्तान एग्रोटेक के कर्मचारियों पर उत्पीड़न का आरोप, गिरफ्तारी की मांग
गुरुग्राम में बिजनेसमैन को कुचलने वाला सेंट्रो ड्राइवर अरेस्ट:बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला रहा कार, पुलिस ने मालिक को भी पकड़ा
PM-USP स्कॉलरशिप की आखिरी डेट बढ़ी:15 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन, बोर्ड की वेबसाइट पर मिलेगी पात्र छात्रों की लिस्ट
CRSU यूनिवर्सिटी के 2 प्रोफेसर पर FIR दर्ज:एएसपी बोलीं- जल्द होगी गिरफ्तारी, स्टूडेंट्स का यौन शोषण का मामला, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

सोनीपत में GRP इंस्पेक्टर-पटवारी रिश्वत लेते अरेस्ट:केस खत्म करने के लिए मांगे 10 हजार, पटवारी ने इंतकाल दर्ज करने के लिए मांगे रुपए
कुरुक्षेत्र SP से मिले मुस्कान खान के परिजन:पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने आरोप, बोले- बेटी की लिखी डायरी भी छिपाई, साल पहले की लव-मैरिज
हिसार में छात्रा को काटने वाला कुत्ता पकड़ा:मालिक ने खुद नगर निगम के हवाले किया; पिता बोले- कुत्ता दोबारा यहां ना आए
यमुनानगर में मामूली कहासुनी में चाचा की हत्या:किरपाण से 2 बार किया वार, रिटायर फौजी का इकलौता बेटा, कमरे में मृत पड़ा मिला
रोहतक में फ्रेश वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन:मेयर बोले-600 टन कचरे की होगी प्रोसेसिंग; 33 करोड़ की लागत से बनकर तैयार
➡️....अनिल विज ने अंबाला SHO को फटकारा: बोले- सीधा हो जा, नहीं तो मैं सीधा करूंगा; शिकायतकर्ता महिला को दी थी बंद करने की धमकी*

हरियाणा के अंबाला में महिला को थाने में बंद करने वाले पुलिस अधिकारी को कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने थाना अध्यक्ष को कॉल किया और कहा कि आपका पुलिसकर्मी महिला को अंदर करने की धमकी दे रहा है, वह शिकायतकर्ता महिला को अंदर करने वाला कौन होता है। इसने कैसे कह दिया कि अंदर कर दूंगा।

थाना प्रभारी से सीधे पूछा कि आपका पुलिस कर्मी महिला को धमका रहा है कि मैं तेरे को ही अंदर कर दूंगा, है कौन ये। विज ने चेतावनी देते हुए कहा कि इसको बोल दो कि सीधा हो जा, नहीं तो मैं इसको सीधा करूंगा। सूई की नोंक में बल होगा, लेकिन इसमें बल नहीं रहेगा।

कुछ दिन पहले ही मंत्री विज ने रेप पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं होने पर कैथल एसपी उपासना को भी फटकार लगाई थी। युवती ने आरोपी की ओर से मिल रही धमकियों के स्क्रीनशॉट भी मंत्री दिखाए थे। इस फटकार के तुरंत बाद मामले में FIR दर्ज की गई थी।
➡️....पंजाब न्यूज़: 31 दिसंबर तक खाली करवाएं अवैध कब्जे, लीज धारकों को हाई कोर्ट से करारा झटका*

लीज धारकों को हाई कोर्ट से करारा झटका, बीबीएमबी प्रॉपर्टी पर जमाई थी कुंडली
्रबीबीएमबी मैनेजमेंट के साथ चल रहे लीज मामले को लेकर लीज धारकों को माननीय हाई कोर्ट से करार झटका लगा है, जिसमें 31 दिसंबर तक उन सभी जगह को कब्जा मुक्त करने के आदेश जारी किए हैं, जो पब्लिक प्रेमिसेस एक्ट 1971 के तहत अपना केस हार चुके हैं। गौरतलब है कि माननीय हाई कोर्ट ने गत दिवस भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड प्रॉपर्टी पर बिना इजाज़त के कब्जाधारकों के खिलाफ लंबे समय से पेंडिंग बेदखली वारंट को तामील करने के लिए 30 दिन की डेडलाइन तय करते हुए साफ़ किया कि जो वारंट पहले से ही 31 दिसंबर तक वैलिड हैं, उन्हें अब बिना किसी और देरी के लागू किया जाना चाहिए। बीबीएमबी की इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कि राज्य के अधिकारी पब्लिक प्रेमिसेस एक्ट, 1971 के तहत पास किए गए बेदखली के आदेशों को लागू करने में मदद नहीं कर रहे हैं। बेंच ने निर्देश दिया कि बीबीएमबी के फॉर्मल रिक्वेस्ट फाइल करने के बाद राज्य को पुलिस मदद देनी चाहिए। कोर्ट ने राज्य के वकील का यह बयान दर्ज किया कि अगर बीबीएमबी एक हफ्ते के अंदर अपनी अर्जी जमा कर देता है, तो सभी ज़रूरी मदद दी जाएगी। बेंच ने देखा कि इस जगह पर बीते 23 साल से गैर कानूनी कब्ज़ा था।

➡️.....पंजाब में मानव तस्करी के केस देश में सबसे ज्यादा*

विदेश मंंत्री बोले, एनआईए ने दर्ज किए हैं 27 केस
पंजाब और हिमाचल में अरेस्ट किए मानव तस्कर
पूरे देश में मानव तस्करी के सबसे ज्यादा केस पंजाब में हैं। यह बात गुरुवार को संसद में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामलों की जांच के लिए एक एसआईटी और एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी बनाई है। राज्य में 58 गैर-कानूनी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 25 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अमरीका से डिपोर्ट किए गए लोगों के मामलों की जांच एनआईए भी कर रही है। वहीं, सांसद हरसिमरत कौन ने भी केंद्र सरकार से ड्रग्स की तस्करी और मानव तस्करी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
एनआईए ने 27 ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस रजिस्टर किए हैं। इन केसों में अब तक 169 गिरफ्तारियां हुई हैं और 132 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। एनआईए ने सात अगस्त को हरियाणा और पंजाब में दो बड़े ट्रैफिकर्स को गिरफ्तार किया और फिर दो अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश में दो और लोगों को गिरफ्तार किया।
➡️.....पाकिस्तान में दमन पर भड़के 44 अमेरिकी सांसद, सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर वीजा बैन-संपत्ति जब्ती की मांग*

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज नियुक्त कर दिया है। वहीं 40 से अधिक अमेरिकी सांसदों ने सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रुबियो से अपील की है कि वे पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर और बड़े अधिकारियों पर वीजा बैन और संपत्ति फ्रीज करें।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज नियुक्त कर दिया है। उनका कार्यकाल 5 साल का होगा। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुनीर को आर्मी चीफ और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज दोनों पदों के लिए जो सिफारिश भेजी थी, उसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति भवन ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में लिखा कि आसिम मुनीर को एक साथ दोनों पदों पर अगले पांच वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है।
पाकिस्तान में दमन के विरुद्ध लामबंद हुए 44 अमेरिकी सांसद
हाल ही में 40 से ज्यादा अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान में जनता पर किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो को लिखी चिट्ठी में इन सांसदों ने कहा कि सेना प्रमुख आसिम मुनीर के नियंत्रण वाली पाकिस्तानी सरकार खुलकर दमनकार

पूरी दुनिया हड़पना चाहता है कट्टरपंथी इस्लाम, विदेश मंत्री मार्को रुबियो का बड़ा बयान, विश्व-अमरीका के लिए बताया खतरा*

अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि कट्टरपंथी इस्लामी आंदोलन न केवल अमरीका के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर और तात्कालिक खतरा हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इन आंदोलनों का मकसद सिर्फ दुनिया के किसी एक हिस्से पर कब्जा करके अपनी छोटी-सी खिलाफत बनाकर संतुष्ट हो जाना नहीं है, बल्कि वे लगातार विस्तार करना चाहते हैं।
रुबियो ने कहा कि कट्टरपंथी इस्लाम ने बार-बार साबित किया है कि वह दुनिया के एक कोने में सिमटकर नहीं रहना चाहता। यह अपनी प्रकृति में क्रांतिकारी है। यह फैलना चाहता है, ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों और ज्यादा से ज्यादा लोगों पर कब्जा करना चाहता है, यह पूरी दुनिया और खास तौर पर पश्चिमी सभ्यता के लिए एक स्पष्ट और वर्तमान खतरा है।

➡️.....जेहादी कोर्स में पांच हजार महिलाएं भर्ती, आतंकी मसूद अजहर ने जैश की महिला विंग को लेकर उगले कई राज*

बीते मई महीने में भारत के ऑपरेशन सिंदूर में अपना सबकुछ गंवाने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना ने हाल ही में जैश की महिला विंग को लेकर कई राज उगले हैं। मसूद अजहर ने दावा किया है कि इस महिला विंग में अब तक 5,000 महिलाओं की भर्ती हो चुकी है। मसूद अजहर के मुताबिक इन महिलाओं को कथित तौर पर सुसाइड मिशन के लिए ट्रेनिंग दी जा रहा है। इससे पहले आतंकी मसूद अजहर ने अक्तूबर में जैश की महिला ब्रिगेड, जमात-उल-मोमिनात तैयार करने की घोषणा की थी। जानकारी के मुताबिक इसकी जिम्मेदारी मसूद अजहर की बहन सईदा संभाल रही है। मसूद अजहर ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया है कि जमात-उल-मोमिनात का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है।
मसूद अजहर ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में 5,000 से अधिक महिलाएं इस समूह में शामिल हो चुकी हैं। अजहर ने कहा है कि भर्ती और ट्रेनिंग को सुविधाजनक बनाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर के कई जिलों में समूह का विस्तार किया जा रहा है। मसूद अजहर के मुताबिक हर जिला में एक महिला प्रमुख, जिसे मुंतजिमा कहा जाएगा, के नेतृत्व में एक दफ्तर बनाया जाएगा, जो विंग की गतिविधियों पर नजर रखेगी।
कोर्स के लिए 500 रुपए की फीस भी निर्धारित
इससे पहले जैश-ए-मोहम्मद ने महिलाओं की भर्ती के लिए एक ऑनलाइन जेहादी कोर्स भी शुरू किया था,
🔸भारत-रूस की मित्रता ‘ध्रुव तारे' की तरह अडिग, यूक्रेन में शांति के लिए योगदान देने के लिए तैयार: मोदी

🔸पान मसाला, सिगरेट पर नया टैक्स लगाएगी मोदी सरकार, लोकसभा में बिल हुआ पास

🔸इंडिगो संकट पर सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश किए जारी, 24X7 कंट्रोल रुम भी किया स्थापित

🔸Putin – PM Modi Press Conference: 'बिना रुकावट जारी रहेगी भारत को ईंधन की सप्लाई' - रुसी राष्ट्रपति

🔸पाकिस्तान की सेना में बड़ा बदलाव, फील्ड मार्शल आसिम मुनीर बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस

🔸मोदी-पुतिन का 'रुबल-रुपया' पैक्ट, डिफेंस से न्यूक्लियर तक… भारत-रूस में 70 डील

🔸राहुल को न्योता नहीं, शशि थरूर उड़ा रहे दावत! सीतारमण संग हंसी-ठिठोली के वीडियो पर सुलग उठी कांग्रेस

🔸किसानों को बड़ा तोहफा... सरकार दलहन की करेगी 100% खरीद, MSP पर केंद्र ने दिया अहम अपडेट

🔸भारत-रूस व्यापार मंच में राष्ट्रपति पुतिन की बड़ी टिप्पणी, कहा "हम 2030 तक व्यापार की मात्रा को 100 बिलियन डॉलर तक बढ़ा सकते हैं"

🔸इंडिगो का संकट मोदी सरकार के ‘एकाधिकार मॉडल’ का नतीजा: राहुल गांधी का आरोप

🔸SAARC को बंधक नहीं बनाया जा सकता, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भारत को बाहर निकाल नया गुट बनाने की मांग की

🔸दुनिया को रूस और भारत की ताकत दिखा पुतिन दिल्ली से मॉस्को के लिए हुए रवाना

🔸सुधर जाएं मनचले! बिहार में 'अभय ब्रिगेड' का गठन, सम्राट चौधरी बोले- 'सुधरना होगा या बिहार छोड़ना होगा

🔸ट्रंप FIFA के 'शांति पुरस्कार' से सम्मानित, US राष्ट्रपति बोले- हमने करोड़ों जान बचाई

🔸चांदी का घोड़ा, मार्बल से बनी शतरंज... भारत आए पुतिन को पीएम मोदी ने दिए 6 अनमोल तोहफे

🔸बंगाल में मतुआ समुदाय की नागरिकता पर विवाद, 20 दिसंबर को पीएम मोदी शुरू करेंगे तृणमूल के खिलाफ भाजपा का अभियान

🔸गुजरात की लिस्ट में 17 लाख से ज्यादा मृत वोटर: बंगाल CM ममता बोलीं- SIR की घटनाओं में मरने वालों में आधे से ज्यादा हिंदू हैं

🔸CJI बोले-हम नहीं चाहते AI न्यायिक प्रक्रिया पर हावी हो: ज्यूडीशियरी में AI का इस्तेमाल रोकने की याचिका खारिज; बेंच ने कहा- हम सावधान हैं

🔸पंजाब में रेलवे ट्रैक पर किसानों की पुलिस से झड़प: जालंधर में स्टेशन पहुंचने से पहले डिटेन, नेताओं को छोड़ने पर अड़े किसान
➡️....सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* 'साथ चलें, साथ बढ़ें' भारत-रूस साझेदारी की पहचान, रात्रिभोज में बोले राष्ट्रपति पुतिन

*2* पुतिन की दो दिवसीय यात्रा समाप्त, भारत दौरे के बाद वापस मॉस्को के लिए रवाना

*3* भारत-रूस संबंधों में केसर की सुगंध: पीएम मोदी ने पुतिन को दिए कई उपहार, खास तोहफों में दिखी मित्रता की गर्माहट

*4* पुतिन के डिनर में राहुल–खड़गे को न्योता नहीं, शशि थरूर को बुलाया; कांग्रेस बोली- सरकार रोजाना प्रोटोकॉल तोड़ राजनीति कर रही

*5* लोकसभा में 8 दिसंबर को वंदे मातरम् पर PM शुरू करेंगे बहस, 9 को राज्यसभा में अमित शाह करेंगे चर्चा

*6* रेलवे यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि ट्रेन में टिकट बुकिंग के समय सीट मिलने के दौरान वरिष्ठ नागरिकों और 45 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को लोअर बर्थ अपने-आप दी जाएगी, भले ही उन्होंने टिकट बुक करते समय इस विकल्प को न चुना हो। हालांकि यह सुविधा सीट उपलब्ध होने पर लागू होगी

*7* रेल मंत्रालय के अनुसार, अलग-अलग कोचों में कई लोअर बर्थ रिजर्व रहती हैं। इसमें स्लीपर में छह-सात लोअर बर्थ आरक्षित रहती हैं। वहीं एसी थर्ड क्लास में चार से पांच और सेकेंड क्लास तीन से चार लोअर बर्थ आरक्षित रहती हैं। ये सीटें इन यात्रियों को प्राथमिकता दी जाएंगी। इसमें वरिष्ठ नागरिक, 45+ आयु की महिलाएं, गर्भवती महिलाएं शामिल हैं।

*8* ट्रेनों में नई सुविधाएं रेल मंत्री ने बताया कि नए कोचों में यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इसमें व्हीलचेयर के लिए जगह, चौड़ा दरवाजा और लोअर बर्थ, बड़े और सुविधाजनक शौचालय, बेसिन और उचित ऊंचाई पर शीशा, अंदर सहारा देने वाली रेलिंग और दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए ब्रेल साइनज भी लगाया गया है।

*9* उड्डयन मंत्री नायडू बोले- इंडिगो का परिचालन तीन दिन में सामान्य हो जाएगा, जांच के आदेश दिए गए

*10* इंडिगो संकट, 4 दिनों में 2000+ फ्लाइट कैंसिल, 3 लाख यात्री परेशान हुए; प्रभावित रूट पर रेलवे ने 37 प्रीमियम ट्रेनो में 116 एडिशनल कोच जोड़े

*11* पान मसाला-सिगरेट पर नया टैक्स लगेगा, वित्त मंत्री बोलीं- इसका इस्तेमाल नेशनल सिक्योरिटी में होगा, जिससे कारगिल जैसे हालात में बजट कम ना हो

*12* राष्ट्रमंडल खेलों के बाद अहमदाबाद 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करेगा', अमित शाह का बड़ा बयान

*13* आज 'एजुकेशन फॉर भारत' महाकुंभ: शिक्षा जगत पर मंथन, दिखेगा टेक का जादू; सहवाग से लेकर मंत्री तक 60 दिग्गज आएंगे

*14* बहुत लेडीज आत्मसंतुष्टि के लिए कुत्ता के साथ सोती हैं; बिहार में भाजपा विधायक के बिगड़े बोल,कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के संसद में कुत्ता ले जाने पर टिप्पणी करते हुए विवादित बयान दे दिया

*15* उड़ीसा में मशहूर स्त्री विशेषज्ञ महिला डॉक्टर ने हॉस्पिटल को दान कर दिए 3.4 करोड़ रुपए, खास अंदाज में मनाया 100वां जन्मदिन

*16* क्या दूसरी बार शतकों की हैट्रिक लगा पाएंगे कोहली, भारत और साउथ अफ्रीका में तीसरा वनडे आज, जीतने वाली टीम सीरीज जीत लेगी

*17* उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट, MP के भोपाल-जबलपुर समेत 17 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे; राजस्थान में पाला पड़ने की चेतावनी

2
13 views