logo

नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) गाजियाबाद ऑफिस पर मनाया गया 63वाँ स्थापना दिवस

आज दिनांक 6 दिसंबर 2025 को सिविल डिफेंस गाजियाबाद टीम ने 63वाँ स्थापना दिवस मनाया।
इस उपलक्ष्य में झंडा रोहन और रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया ।
उप नियंत्रक श्री गुलाम नबी जी और श्री हर्ष वर्मा जी ने सभी वार्डन को आज स्थापना दिवस की बधाई दी ।
इस मौके पर चीफ वार्डन श्री ललित जायसवाल जी, डिप्टी वार्डन श्री दीपक अग्रवाल जी, श्री संजय गोयल जी , घटना नियंत्रक श्री संजय शर्मा जी , श्रीमती मोनिका गोयल जी आदि वार्डन ने प्रतिभाग किया ।
श्री गुलाम नबी जी ने जिला चिकित्सालय से आए डॉक्टर श्री विनोद जी और उनकी टीम का हार्दिक धन्यवाद दिया ।

6
858 views
1 comment  
  • Sunil Kumar Rajput

    वास्तव में श्री गुलाम नबी जी सिविल डिफेंस के लिए अथक प्रयास कर रहे है ।