logo

UIDAI की वेबसाइट से असली आधार पहचान


आधार कार्ड आज भारतीय की पहचान से जुड़ चुका है। किसी भी काम के लिए आधार की जरूरत पड़ ही जाती है। यहां तक की स्कूल एडमिशन के लिए भी आज आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। अगर अगले साल होने वाले एडमिशन के चक्कर में आपने आधार कार्ड बनाया है, तो ये आर्टिकल आपके लिए है।

आजकल नकली आधार कार्ड का चलन भी काफी चल रहा है। इसलिए आधार कार्ड बनाने के बाद ये जुरूर चेक कर लें कि ये कहीं नकली तो नहीं?

कैसे करें पता?

1. सबसे पहले की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2. यहां आपको होम पेज पर My Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।

3. यहां से Aadhaar Services वाले ऑप्शन पर जाएं। अब यहां सबसे Verify an Aadhaar Number पर क्लिक करें।

4. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

5. फिर जो मोबाइल नंबर आधार से लिंक होगा, उसमें एक OTP आएगा, इसे दर्ज करें।

6. अगर आधार असली है या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, तो इससे जुड़ी सभी डिटेल आपके सामने आ जाएगी।

UIDAI
Aadhaar Services
My Aadhaar

रिपोर्ट - पंकज गुप्ता
जिला - जालौन, उरई
राज्य - उत्तर प्रदेश
मोबाईल नंबर - 6386458058

1
0 views