logo

बोकारो रक्तवीर परिवार के सहयोग से बोकारो में स्वेक्षिक रक्तदान आयोजित..

*बोकारो रक्तवीर परिवार के संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा भैया एवम पिंकी भाभीजी के 17 वें विवाह की वर्षगाँठ के शुभ उपलक्ष्य पर बोकारो रक्तवीर परिवार की ओर से थैलेशिमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आप सभी स्वेक्षिक रक्तदाता सादर आमंत्रित हैं 🙏*

*इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेक्टर 4 थाना प्रभारी श्रीमान संजय कुमार जी होंगे, जो की खुद रक्तदान कर शिविर की शरुआत करेंगे।*

समय :- 11:00 बजे से 2:00 बजे तक
तिथि : 07-12-2025
स्थान :-इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी ब्लड सेंटर, बोकारो

*निवेदक :- बोकारो रक्तवीर परिवार*

सौजन्य : ए वी सोशल नेटवर्क मीडिया परिवार झारखण्ड

13
2335 views