logo

बालाजी मूर्ति स्थापना में उमड़ पड़ा जनसैलाब

चौथ का बरवाड़ा रेलवे लाइन के पास नाली वाले बालाजी जो 110 साल पुराना मंदिर था ।रेल्वे लाइन का दोहरीकरण होने के कारण मंदिर को वहां से हटाना पड़ा।जिसको लेकर हनुमान भक्तों ने प्रशासन से दशहरा मैदान में जगह आवंटन की मांग की । उपखंड अधिकारी जोगेंद्र सिंह गुर्जर तहसीलदार नीरज सिंह ने भक्तों ओर ग्रामीणों की मांग पर दशहरा मैदान में जगह आवंटन करते हुए पुनः मूर्ति स्थापना करने की जिम्मेदारी आयोजन समिति को दी।जिसमें आयोजन समिति ने आज पुनः मूर्ति स्थापना नए मंदिर दशहरा मैदान में करते हुए भव्य आयोजन रखा गया।भव्य जुलूस गाजे बाजे कलश यात्रा के साथ भव्य आयोजन रखकर पुनः मूर्ति स्थापना की गई।जिसमें बच्चों सहित महिलाएं ग्रामीण उमड़ पड़े ।अभिजीत मुहूर्त के बाद मूर्ति स्थापना की ओर महाप्रसादी वितरण की गई।आयोजन समिति ने सभी का दिल से आभार व्यक्त किया।

0
99 views