
मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के समर्थन में ज्वैलर्स भी आए आगे, 17 दिसंबर के मेरठ बंद को पूर्ण सहयोग
मेरठ बार एसोसिएशन द्वारा हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर आगामी 17 दिसंबर को संपूर्ण मेरठ बंद का आह्वान किया गया है। इसी क्रम में आज मेरठ बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सहयोग प्राप्त करने हेतु मंदिर महादेव सराफा बाजार के प्रांगण में बैठक की।
बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा, महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा, वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह धामा, महेंद्र पाल शर्मा, कुंवर नरेश चौहान, विनय सिंह, वासु वत्स, मोंटू चिकारा, देवी सारन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। वकीलों ने सभी ज्वैलर्स से अपील करते हुए कहा कि हाईकोर्ट बेंच जनता का हक है, और जब तक व्यापारी समाज एकजुट नहीं होगा, तब तक यह मांग पूरी नहीं हो पाएगी।
सभा में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल ने उपस्थित सभी ज्वैलर्स की सहमति से 17 दिसंबर के बंद को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस दौरान ज्वैलर्स ने आंदोलन को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा कि सुलभ, त्वरित और सस्ता न्याय पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अधिकार है। वहीं नरेश माहेश्वरी ने कहा कि राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी और पूरब के नेताओं के दबाव के कारण मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना नहीं हो पा रही है, जबकि इलाहाबाद में वेस्ट यूपी के लोगों का अक्सर शोषण होता है।
अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन सिर्फ वकीलों का नहीं, बल्कि पूरे व्यापारी समाज का है, और मेरठ का पूरा सराफा बाजार 17 दिसंबर को अपना व्यापार बंद रखेगा। बैठक में संरक्षक रवि प्रकाश अग्रवाल, मनोज गर्ग, अनिल शारदा, निशांत रस्तोगी, अंकित जैन, निखिल जैन, दीपक जौहरी सहित बड़ी संख्या में ज्वैलर्स मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त, शहर सराफा बाजार व्यापार एसोसिएशन (रजि०), जोहरी बाजार व्यापार संघ, कागजी बाजार सराफा व्यापार मंडल, नील गली सराफा एसोसिएशन और सर्राफा बाजार व्यापार संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और सभी ने मेरठ बंद का एकमत से समर्थन किया।