logo

"महीनेवारी होने वाली हल्का लेवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग, 6 दिसंबर को PWD रेस्ट हाउस सधौरा में विधायक मैडम रेणु बाला जी की अध्यक्षता में हुई"!

कपुरी :- हल्का सधौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की महीने के पहले शुक्रवार को होने वाली मीटिंग, 6 दिसंबर 2025 को हल्का सधौरा विधायक मैडम रेणु बाला जी की अध्यक्षता में सधौरा रेस्ट हाउस में हुई, जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ताओं नें भाग लिया और अपनी गली, मोहल्ले, गांव की निजी व जन् समस्याएं मैडम के साहमने पेश की जिन में से कुछ का मौके पर ही अधिकारीयों से हल करवा दिया व शेष का शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया और सभी समस्याओं के हल निकलने पर कार्यकर्ता जोश में खुश दिखाई दिए !

0
1039 views