logo

जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष व विधायक बामनवास इंद्रा मीना के नेतृत्व में दिया ज्ञापन,

राकेश अग्रवाल संवाददाता
सवाई माधोपुर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष बामनवास विधायक इंद्र मीणा के नेतृत्व में आज जिले के किसानों की परेशानी को देखते हुए सवाई माधोपुर में किसानों को रबी की फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति नहीं हो रही है जिसके चलते जिले के किसानों को फसल में डालने के लिए खाद नहीं मिलने से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है एवं जिले में खाद आपूर्ति के लिए खाद व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से खाद का स्टॉक कर कालाबाजारी की जा रही है। जिसे लेकर जिले के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति करने की मांग की गई।
जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर राज्य सरकार को सूचित किया है कि यदि जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद आपूर्ति नहीं की गई तो जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा हजारों किसानों के साथ जिला कलेक्ट्री का का घेराव किया जायेगा।
इस दौरान सैकड़ो के तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए शिव मंदिर में बैठक के बाद इंदिरा मीणा व अशोक बैरवा सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सोपा।

5
360 views