डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने राज्य के सभी राजनैतिक दलों के साथ सचिवालय में बैठक की।
ख़बर #उत्तराखंड से..
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने राज्य के सभी राजनैतिक दलों के साथ सचिवालय में बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) की शत-प्रतिशत तैनाती सुनिश्चित करना था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं के साथ-साथ राजनैतिक दलों की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रदेश में 11,733 बूथों के मुकाबले केवल 4,155 बीएलए नियुक्त हैं। उन्होंने सभी दलों से अपील की कि 31 दिसंबर तक सभी बूथों पर अपने एजेंटों की तैनाती पूरी करें।
#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #UttarPradeshNews #badaunnews #facebookviral #budaun #badaun #dehradun #haldwani #uttrakhand #uttrakhandtourism #UttarakhandNews @badaunharpalnews