logo

Hamirpur K shubham sharma Goldmedalist 2023/2024/ NATIONAL PLAYER 2025 Ne lagwaya England Ka Visa

हमीरपुर के पावरलिफ्टर गोल्ड मेडलिस्ट (2024)नेशनल प्लेयर (2025) के शुभम शर्मा ने इंग्लैंड (UK) का स्टडी वीजा कैलाशपति रुद्रदेव इमीग्रेशन कृष्वी इंट्रनेशनल कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड से प्राप्त किया।


जिला बिलासपुर के घुमारवीं बल्लू बगेड कृष्वी इंटट्रनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने शुभम शर्मा सन ऑफ़ सतीश कुमार गांव लमंवोट पोस्ट ऑफिस जोल सपड हमीरपुर जिसने 2024 में पावर लिफ्टिंग गोल्ड मेडल लेकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया और 2025 में नेशनल प्लेयर बनने के बाद अपना भविष्य पावरलिफ्टिंग में देखते हुए इगंलैड जाने का निर्णय लिया और क्रिष्वी इंटरनेशनल कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संपर्क में आए ।कंपनी ने शुभम शर्मा को 40 लाख शिक्षा ऋण बिना किसी जमीन या जायदाद के दिलवा के यूनिवर्सिटी ऑफ़ ला लंदन मे मास्टर ऑफ़ साइंस इन स्पोर्ट्स एक्सरसाइज साइकोलॉजी में एडमिशन करवाया ताकि पावरलिफ्टिंग में वह अपना भविष्य उज्जवल कर सकें और हिमाचल प्रदेश और भारत का नाम रोशन करेंl कंपनी ने उनको 3000 पाउंड की स्कॉलरशिप भी दिलवाई ।कंपनी का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी पढ़ाई वह अच्छी कमाई के लिए शिक्षा ऋण और वीजा उपलब्ध करवाना है l यह हिमाचल की एकमात्र ऐसी वीजा कंपनी है जो कि इस तरह के कार्य कर रही हैl हिमाचल के लोगों के साथ लगातार होती आ रही धोखाधड़ी को मध्य नजर रखते हुए सामूहिक विचार किया गया कि कंपनी बीपीएल एवं गरीब परिवार के बच्चे जो विदेश जाकर पढ़ाई करना और कमाई करना चाहते हैं उन्हें कंपनी शिक्षा ऋण बिना किसी जमीन या जायदाद के ही उपलब्ध करवाएगी, IELTS /PTE की तैयारी करवाएगी और वीजा लगवा कर बच्चों को पढ़ने व कमाने के लिए बड़े-बड़े विदेशो जैसे की USA, Canada, UK, Australia, European countries में भेजेगी ।इस मौके पर इमीग्रेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक Abhishek K. Sharma ने अपने हाथों से वीजा देते हुए शुभम शर्मा के उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

3
570 views