logo

commissionerBa1 #CMOfficeUP #UPGovernment #CEOUP

शेखूपुर विधानसभा के बूथ संख्या 158 भसरारा पर तैनात BLO सुहैला परवीन व बूथ संख्या 363 ककराला के BLO आसिम अली खान को शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर 2003 की वोटर लिस्ट से सभी गणना प्रपत्रों की सफल मैपिंग एवं पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही बदायूं विधानसभा के सुपरवाइजर आकाश सक्सेना को उनके सभी 10 बूथों पर कार्य पूर्ण कराने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान प्रदान किया गया। अन्य सभी बीएलओ से भी समयबद्ध मैपिंग सहित कार्य पूर्ण करने की अपेक्षा की गई है।

1
0 views