logo

एमपीआईडीसी एवं एमएसएमई विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

एमपीआईडीसी एवं एमएसएमई विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में 4 दिसंबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार, मुरैना में एमपीआईडीसी एवं एमएसएमई विभाग की समीक्षा बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

बैठक में एमपीआईडीसी की कार्यकारी संचालक श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री बी. एल. मरकाम, एसडीएम मुरैना श्री बी. एस. कुशवाह सहित एमपीआईडीसी एवं एमएसएमई विभाग के अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिले में उद्योगों की स्थापना, निवेश प्रोत्साहन तथा रोजगार सृजन की दिशा में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री जांगिड़ ने औद्योगिक क्षेत्रों के विकास, उद्यमियों को सुविधा प्रदान करने तथा उद्योगों को स्थापित करने में आ रही समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे और जिले की आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा।

कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निवेशकों को अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने और शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक उद्यमियों तक पहुँचाने के निर्देश भी दिए।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena

4
481 views