logo

खेरागढ़ अपना घर सेवा समिति के सचिव को मातृशोक

खेरागढ़। अपना घर सेवा समिति के सचिव एवं कस्बे के प्रतिष्ठित समाजसेवी
देवेन्द्र मित्तल की माताजी उर्मिला देवी मित्तल
(धर्मपत्नी— बनवारी लाल मित्तल,
राधा पैलेस के ओनर, तसीमो वाले)
निवासी नगला उदैया रोड, खेरागढ़, का
दिनांक 04 दिसंबर 2025 को आकस्मिक निधन हो गया।

दिवंगत उर्मिला देवी अपने सरल, सौम्य और सेवा-भावी स्वभाव के कारण
समाज में अत्यंत सम्मानित थीं। उनके निधन से परिवार सहित पूरे कस्बे में
गहरा शोक व्याप्त हो गया। नगर के सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों ने
इसे एक अपूरणीय क्षति बताया है।
परिजनों के अनुसार, उनकी मधुर स्मृतियाँ सदैव हृदयों में जीवित रहेंगी
और सभी को सदैव प्रेरणा देती रहेंगी।

0
0 views