logo

20 वर्षों से विकास की राह देखता मस्तियापुर गांव टिकरी कलसान तालग्राम कन्नौज*

*20 वर्षों से विकास की राह देखता मस्तियापुर गांव टिकरी कलसान तालग्राम कन्नौज*

मस्तियापुर तालग्राम कन्नौज से अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट

मस्तियापुर तालग्राम कन्नौज/बताते चलें कि जनपद कन्नौज तहसील छिबरामऊ ब्लॉक तालग्राम ग्राम पंचायत टिकरी कलसान गांव मस्तियापुर में 20 वर्ष से प्रधानी होने के बावजूद भी कोई विकास नहीं हुआ है जबकि लाखों रुपए का खर्च दिखाया जाता है। आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत टिकरी कलसान में हर गांव में दो आरओ वाटर लगवाए गए हैं वो भी कागजों में किसी भी गांव में आरओ वाटर नहीं लगा है पर धन निकाशी हो चुकी है। प्रधान पद सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हो ने की आशंका जताई जाती है। मस्तियापुर गांव में ऐसी कोई गली नहीं जहां प्रधान द्वारा डलवाए गई हो गांव मस्तियापुर के अंदर गंदगी से भर पूर भरी हुई है। आपको बताते हुए बड़ा दुःख होता है। कि उच्चाधिकारी भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। अब ये आवाज माननीय मुख्यमंत्री जी के पास ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें ग्राम पंचायत टिकरी कलसान की जांच कब होगी रिकवरी कब होगी

1
0 views