आसम: मस्जिद के साउंड सिस्टम और इमाम की सतर्कता से सात यात्रियों का जीवन बचा
करीम गंज :सूत्र
असम के करीमगंज में एक मिसाल पेश करने वाली घटना सामने आई है। स्थानीय मस्जिद के इमाम, मौलाना अब्दुल बासित ने अपनी समय पर की गई कार्रवाई से सात हिंदू यात्रियों की जान बचाई।
फ़जर की नमाज़ से पहले उन्हें तालाब की तरफ से कुछ गिरने की आवाज़ सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो एक कार पानी में फंसी थी और उसकी लाईट झिलमिला रही थी। स्थिति गंभीर थी, इसलिए इमाम ने बिना वक्त गंवाए मस्जिद के माइक से लोगों को इकट्ठा होने की अपील की।
आवाज़ सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिलकर कार को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद सातों यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने इमाम की सूझबूझ और हिम्मत की सराहना की।
यह घटना इंसानियत और आपसी सहयोग की एक मजबूत मिसाल बनकर सामने आई है।
राईट हेडलाईन्स ब्युरो