logo

सफाई कर्मियों का शोषण: जांच के नाम पर लीपा पोती, उच्च अधिकारियों का मौनव्रत*

चित्रकूट: रामनगर ब्लॉक में सफाई कर्मियों का शोषण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ए डी ओ पंचायत रामनगर, अनुराग पांडे द्वारा सफाई कर्मियों से फर्जी नोटिस के नाम पर 5000-5000 रुपए वसूले जा रहे हैं। शिकायत करने पर अधिकारी भी मिलीभगत करते हुए सफाई कर्मियों का ही शोषण करवाने का काम करते हैं।

भीम आर्मी जिला संयोजक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंप कर जांच कर कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन अभी तक जिले के जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। सपा विधायक अनिल प्रधान ने भी पंचायती राज मंत्री व निदेशक पंचायती राज, मंडल आयुक्त व जिलाधिकारी चित्रकूट को पत्र लिखकर जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

लेकिन जांच के नाम पर लीपा पोती हो रही है, जिससे शोषणकारी अधिकारी का हौसला बुलंद हो रहा है। सवाल उठता है कि क्या जिम्मेदार अधिकारियों का हिस्सा इस शोषण में शामिल है? जांच के नाम पर शोषणकारी अधिकारी को बचाने का काम कर रहे जिम्मेदार अधिकारी।

*सवाल यह है कि क्या जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इसी तरह कर्मचारियों का शोषण करवाया जाएगा या फिर कार्यवाही होगी?*

पीड़ित अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी कर रहे हैं, जिले की पोल खोलने के लिए।

0
588 views