जनाना खतना याचिका पर सुनवाई 29 नवंबर को हुई
चंडीगढ़ 29.11.2025 अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति---
लोकतंत्रात्मक देश भारत के सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है, जिसमें लड़कियों के खतने (फीमेल जेनिटल म्यूटिलेशन या FGM) पर पूरी तरह बैन की मांग की गई है। ये प्रथा खासकर दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय में आम है, जहां इसे ‘खतना’ कहा जाता है। चेतना वेलफेयर सोसाइटी नाम की एक एनजीओ ने ये याचिका दायर की है। उनका कहना है कि ये न सिर्फ बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि POCSO एक्ट के तहत भी अपराध है। कोर्ट ने 29 नवंबर 2025 को केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था .जिसमें जवाब मांगा गया है।आज इसी केस की सुनवाई चली.