#Aligarh l #Aligarhpolice
#SSP_Aligarh के निर्देशन में सर्विलांस सेल व विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए .
#Aligarh l #Aligarhpolice
#SSP_Aligarh के निर्देशन में सर्विलांस सेल व विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए गुमशुदा मोबाइल खोजकर उनके स्वामियों को किये सुपुर्द~
"CEIR पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए विभिन्न कम्पनियों के गिरे/खोये कुल 186 एण्ड्रॉइड मोबाइल फोन कुल अनुमानित कीमत ₹ 32,03,354 (बत्तीस लाख तीन हजार तीन सौ चौवन रुपये) किये बरामद.."
◆ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा बरामद शुदा मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को किया गया वितरित।
◆ अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे ।
आमजन को #CEIR पोर्टल एवं साइबरों अपराधों के बारे में जानकारी देकर किया गया जागरुक ।
बाइट~ एसएसपी अलीगढ़