logo

सेवा ही जीवन का उद्देश्य — लोनी रेलवे स्टेशन पर नंदी महाराज की ट्रेन से टकराकर मृत्यु

गाजियाबाद: रविवार रात्रि करीब 12 बजे लोनी रेलवे स्टेशन पर एक नंदी महाराज की ट्रेन से टकराकर मृत्यु हो गई। इस घटना की जानकारी सुबह लगभग 7 बजे एक गौ सेवक द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष प्रवेश चौधरी, उपाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल, गौ सेवक एवं भाजपा नेता रवि धाम, शिवम, चेतन (हिंदू रक्षा दल) मौके पर पहुंचे। उन्होंने उत्तर रेलवे विभाग और पुलिस को सूचना दी। तत्पश्चात सभी गौ सेवकों की उपस्थिति में नंदी महाराज का अंतिम संस्कार कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

2
819 views