logo

*श्रीमदभागवत कथा में भगवान कृष्ण कि बाल लीलाओं का वर्णन किया गया*

राकेश अग्रवाल संवाददाता

सवाई माधोपुर। जिले के समीप श्री आनन्देश्वर महादेव मंदिर फलोदी फैक्ट्री टोडरा मे चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा मे संगीतमय कथा वाचक पण्डित श्री रामनरेश जी सनाढ्य गम्भीरा सवाई माधोपुर वालों ने रविवार कि कथा में भगवान कृष्ण कि बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए पुतना उद्धार तृणावृत उद्धार शकटासुर उद्धार कुबेर पुत्रों का उद्धार माखन लीला वर्णन वृन्दावन लीला गौचारण लीला अघासुर वकासुर धैनुकासुर प्रलम्बासुर अरिष्टासुर उद्धार कालीया नाग मंथन कि कथा सुनाते हुए श्री गोवर्धन महाराज का पुजन करवाया। छप्पन भोग कि झांकी सजाकर गिरिराज भगवान को भोग लगाया ओर श्री नाथ जी कि संजीव झांकी का सभी श्रोतागणों को दर्शन कराया व्यास जी ने अपनी सुमधुर वाणी से मे तो गोवर्धन को जाऊं मेरे वीर, श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे पे मुकुट विराज रयो,तेरे सब संकट मिट जाए तु पुजा कर गोवर्धन कि भजन गा कर उपस्थित। सभी श्रोतागणों को नृत्य करने पर मजबुर कर दिया कथा के बीच मे मुख्य अतिथि के रूप मे कथा श्रवण करने पधारें अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा के प्रदेश सूचना प्रसारण मंत्री सुरेंद्र शर्मा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रहलाद गौतम का स्वागत किया। सुरेंद्र शर्मा ने अपनी सुमधुर वाणी से तेरी मन्द मन्द मुसकनीया पे बलिहार सांवरे भजन गाकर उपस्थित सभी श्रोतागणों को थिरकने पर मजबुर कर दिया।  सभी श्रोतागणों गणों ने झम कर ठुमके लगाये सोमवार को कथा में महारास लीला, मथुरा लीला कन्श उद्धार द्वाराका लीला कृष्ण रुक्मणी विवाह उत्सव बडी धुमधाम से मनाया जायेगा। अन्य कथा सुनाते हुए व्यास जी ने श्रोतागणों को उपदेश देते हुए कहा कि कलियुग के हर एक व्यक्ति को सच्ची श्रद्धा विश्वास से कृष्ण भक्ति करनी चाहिए ओर गोपीयो कि भांति प्रेम करना चाहिए ईश्वर से प्रेम करना प्रेमा भक्ति है जो सब से उत्तम भक्ति है भगवान से प्रेम हो जाना ही ईश्वरीय कृपा है।

0
0 views