logo

गदरपुर में फर्जी जाति प्रमाणपत्र का खुलासा, जांच पटवारी को सौंपी

रुद्रपुर। गदरपुर क्षेत्र में फर्जी जाति प्रमाणपत्र जारी होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अब पटवारी को सौंप दी है। जांच में अनुमान जताया जा रहा है कि हेरफेर के और भी कई मामले सामने आ सकते हैं।
तहसील रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले पाँच वर्षों में गदरपुर में 19,620 स्थायी निवास प्रमाणपत्र और 8,400 जाति प्रमाणपत्र जारी किए गए। इनमें से 400 प्रमाणपत्रों की जांच की जा चुकी है। जांच में नौ स्थायी और चार जाति प्रमाणपत्र संदिग्ध पाए गए हैं, जिन्हें जिला स्क्रूटनी कमेटी को निरस्त करने की संस्तुति भेजी गई है।
जांच टीम ने पाया कि वर्ष 1988 की वोटर लिस्ट में हेरफेर कर राज कौर के नाम को हटाकर अलाउद्दीन का नाम जोड़ दिया गया था। इसी दस्तावेज के आधार पर जाति प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया गया। अब यह पता लगाने की जिम्मेदारी पटवारी को दी गई है कि प्रमाणपत्र किसने बनाया और दस्तावेज में हेरफेर किसने की।

0
0 views