
महिला थाना की बड़ी पहल: 7 टूटते परिवारों को जोड़ा, मिशन शक्ति केंद्र ने दिलाए एक-दूसरे का हाथ
सिद्धार्थनगर।
जनपद में महिला थाना मिशन शक्ति केंद्र ने पारिवारिक विवादों को सुलझाने की दिशा में सराहनीय कदम उठाते हुए सात बिखरते परिवारों को फिर से एक साथ कर दिया। रविवार को आयोजित काउंसलिंग सत्र में वर्षों से चल रहे मनमुटाव और गलतफहमियों को दूर कराया गया।
महिला थाना प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पाण्डेय के नेतृत्व में सभी पक्षों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना गया। गहन और संवेदनशील काउंसलिंग के बाद सभी दंपतियों ने एक-दूसरे का साथ निभाने का फैसला लिया और खुशी-खुशी घर लौटे।
काउंसलिंग टीम में उपनिरीक्षक राम नारायण शुक्ला, महिला हेड कांस्टेबल आशा गौड़, महिला आरक्षी संगीता गौतम, प्रियंबदा सिंह और नेहा सिंह शामिल रहीं। टीम ने शांतिपूर्ण संवाद स्थापित कर रिश्तों में आ रही दरारों को पाटने में अहम भूमिका निभाई।
ये 7 परिवार मिले फिर से एक साथ
सलीमुननिशा – गुलाम हुसैन, निवासी खुटवा, थाना उसका बाजार
शाहीन बानो – मकसूद आलम, परती बाजार, आज़ाद नगर, उसका बाजार
राबिया – मोहम्मद रफी, कठेला जनूबी, थाना कठेला समय माता
प्रियंका – शालिकराम, डडिया बिशुनपुर, थाना कोतवाली बांसी
नसीबुननिशा – इरफान, मझौवा, थाना मोहाना
किरण – संदीप, बभनी, थाना चिल्हिया
माधुरी – दुर्गेश, पकड़डीहवा कला, थाना ढेबरूआ
महिला थाना की यह पहल न सिर्फ पारिवारिक खुशियों को फिर से लौटाने का उदाहरण है, बल्कि मिशन शक्ति अभियान के वास्तविक प्रभाव को भी दर्शाती है।