⭐ हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान
(नागौर सांसद व RLP संयोजक)
“नागौर जिले की सभी विधानसभा और मैं मिलकर
नागौर को देश में विकास में नंबर–1 पर लाकर रखेंगे।”
📍 “2028 विधानसभा चुनाव में राजस्थान को नई दिशा देंगे।”
📍 “मेरे नागौर जिले के विधायक मुझे बड़ा भाई मानते हैं।
हम किसानों, गरीबों और पीड़ितों के लिए मिलकर काम करेंगे।”
📍 “हमारी पार्टियां अलग हो सकती हैं,
लेकिन हम जनता के बीच रहकर पहचान बनाते हैं…
किसी के तलवे चाटकर नहीं।”
📍 “मेरे विधायक और मैं हर कदम साथ खड़े मिलेंगे,
चाहे जितनी भी परेशानियां आएं।
नागौर को चमकाकर दम लेंगे।”
---
AIMA MEDIA
रिपोर्टर: रमेश कुमार