logo

जुन्नारदेव में कोयला माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई — बंद खदानों के मुहाने जेसीबी से किए गए सील!

‼️जुन्नारदेव में कोयला माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई — बंद खदानों के मुहाने जेसीबी से किए गए सील!

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव — क्षेत्र में अवैध कोयला खनन की मिल रही लगातार शिकायतों पर आखिरकार जुन्नारदेव पुलिस और डब्ल्यूसीएल (वेकोलि) की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कोयला माफियाओं पर नकेल कस दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल को अंबाड़ा चौकी क्षेत्र से यह गंभीर सूचना मिल रही थी कि बंद पड़ी खदानों में कोयला माफिया नाबालिग बच्चों को उतारकर उनसे जान जोखिम में डलवा रहे हैं और अंदर सुरंगों से अवैध कोयला निकलवाकर भोपाल, इंदौर, नागपुर समेत कई शहरों में तथा स्थानीय अवैध ईंट भट्टों में ऊँचे दामों पर बेच रहे हैं।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राकेश बघेल, उप-थाना प्रभारी मुकेश डोंगरे, पुलिस स्टाफ और वेकोलि सुरक्षा कर्मियों की संयुक्त टीम ने अंबाड़ा व दातला क्षेत्र की बंद खदानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। खदानों के मुहानों को खतरनाक हालत में खुला पाया गया, जहाँ से नाबालिगों को अवैध रूप से अंदर भेजा जाता था।

तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर ही जेसीबी मशीन बुलवाकर सभी सक्रिय मुँहानों को बंद करवा दिया, ताकि भविष्य में कोई भी अवैध रूप से खदानों तक न पहुँच सके।

पुलिस के अनुसार नाबालिग बच्चों को लालच देकर अवैध कोयला निकालने में मजबूर करने वाले मुख्य आरोपी और इस अवैध खेल में शामिल खननकर्ताओं को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी है।

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन के इस कदम की सराहना की है।

23
1292 views