logo

गोली लगने से युवक की हुई मौत -कुमारगंज मिल्कीपुर अयोध्या



मिल्कीपुर अयोध्या
कुमारगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर भुलाई तिवारी गांव में 25 नवंबर की सुबह एक युवक का शव खून से लथपथ मिला। मृतक की पहचान सौरभ पाण्डेय उर्फ कैप्टन, पुत्र रामचरित्र पाण्डेय, निवासी दक्खिन गांव, के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर चार किशोरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और घटना में प्रयुक्त 12 बोर का अवैध तमंचा तथा एक खाली खोखा बरामद किया। सभी आरोपी किशोरों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 24 नवंबर की देर शाम सौरभअपने दोस्तों के साथ गणेशपुर ग्राम पंचायत के भुलाई तिवारी गांव में दोस्त के यहां शादी समारोह में शामिल हुआ था। नाश्ता-पानी के बाद सभी दोस्त खेत की ओर गए, जहां वे अपने साथ एक 12 बोर का देसी तमंचा भी ले गए थे। आरोपियों के अनुसार, वे तमंचे से फायर करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन फायर नहीं हो रहा था। इस पर सौरभ ने कहा कि वह तमंचा लेगा और फायर करेगा। जब दोस्तों ने मना किया, तो सौरभ ने धमकी दी कि उसने उनके अवैध तमंचे के साथ वीडियो बना लिया है और यदि उसे तमंचा नहीं दिया गया, तो वीडियो वायरल कर देगा। यह सुनकर दोस्त नाराज हो गए और उनमें से एक ने सौरभ के सीने पर गोली चला दी। घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए, जिससे सौरभ की मौत हो गई आरोपियों को पकड़ने में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, पुलिस चौकी प्रभारी देवगांव अशोक पाठक, चुलबुली पुलिस चौकी प्रभारी यदुनाथ यादव और चौकी प्रभारी एनडीए हरिशंकर राय शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल दो किशोर बल्दीराय थाना क्षेत्र के और दो किशोर पुलिस चौकी चुलबुली क्षेत्र के थे, जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

0
0 views