logo

*बीमा राशि हड़पने के लिए पुतले का दाह संस्कार* हापुड़: 50 लाख के इंश्योरेंस के लिए रची गई 'फर्जी मौत' की साजिश,

*बीमा राशि हड़पने के लिए पुतले का दाह संस्कार*
हापुड़: 50 लाख के इंश्योरेंस के लिए रची गई 'फर्जी मौत' की साजिश, शव की जगह पुतले का अंतिम संस्कार करने पहुंचे 2 गिरफ्तार --------------
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वरः

जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर स्थित ब्रजघाट में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ चंद पैसों के लालच में कुछ लोगों ने इंसानियत को शर्मसार करते हुए कानून की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की। 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस क्लेम हड़पने के लिए शव की जगह पुतले का अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहे गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।

*क्या है पूरा मामला?*
घटना कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ब्रजघाट की है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से एक i20 कार में सवार होकर चार लोग ब्रजघाट पहुंचे थे। ये लोग अपने साथ एक 'शव' लेकर आए थे और उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे। संदिग्ध गतिविधियां दिखने पर पुलिस ने जब जांच की, तो एक चौंकाने वाला सच सामने आया। जिस 'शव' का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, वह कोई इंसान नहीं बल्कि एक पुतला था।

नौकर के नाम पर था 50 लाख का बीमा पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह पूरी साजिश 50 लाख रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसी को क्लेम करने के लिए रची गई थी। व्यापारियों ने अपने यहां काम करने वाले नौकर, जिसका नाम अंशुल बताया जा रहा है, का 50 लाख रुपये का बीमा करवाया था। इसी बीमे की रकम को हासिल करने के लिए आरोपी उसे कागजों में मृत घोषित करना चाहते थे और इसीलिए पुतले का अंतिम संस्कार कर 'फर्जी मौत' का नाटक रचा जा रहा था।

*कार्रवाई और गिरफ्तारी*

मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जिनकी पहचान कमल और आशीष के रूप में हुई है। वहीं, कार में आए दो अन्य आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे।

*घटना की मुख्य बातें:*

* साजिश: 50 लाख के इंश्योरेंस क्लेम के लिए फर्जीवाडा।

* तरीका: दिल्ली से 120 कार में पुतला रखकर ब्रजघाट लाना और उसे शव बताकर जलाना। * आरोपी: दो आरोपी (कमल व आशीष) पुलिस हिरासत में, दो फरार।

* शिकारः व्यापारियों ने अपने नौकर अंशुल के नाम पर पॉलिसी ली थी।

पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है ताकि इस गिरोह के अन्य तार भी खंगाले जा सकें।

0
0 views