logo

दिल्ली पुलिस ने IITF-2025 में दो सप्ताह का जन-जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया

दिल्ली पुलिस ने IITF-2025 में आयोजित अपने दो सप्ताह लंबे जन-जागरूकता और जनसंपर्क अभियान का सफल समापन आज भारत मंडपम में किया। सीपी दिल्ली श्री सतीश गोल्छा के नेतृत्व में लगे पवेलियन में 1 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जो जनता के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है।

समापन समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों—
श्री देश चंद्र श्रीवास्तव (Spl. CP/PMMC & Crime Branch), श्री विजय कुमार (Spl. CP/Armed Police), डॉ. नीरज खरवाल (IAS, MD ITPO), श्री प्रेमजीत लाल (ED ITPO), श्री सुरेंद्र कुमार (Jt. CP/Crime), श्री संजय त्यागी (Addl. CP PRO), श्री मंगेश कश्यप (Addl. CP Crime), श्री देवेश महला (DCP NDD) और श्री विक्रम सिंह (DCP Crime)—की उपस्थिति रही।

पवेलियन में जनता को नए आपराधिक कानून, साइबर अपराध रोकथाम, नशा विरोधी उपाय, और पुलिस कल्याण योजनाओं की जानकारी दी गई। 11–27 नवंबर के दौरान इन पहलोें में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इसके अलावा—

CEIR मोबाइल चेक

साइबर सुरक्षा चैलेंज

आत्मरक्षा प्रदर्शन

बच्चों का इंटरएक्टिव ज़ोन

डॉग स्क्वायड डेमो

और दिल्ली पुलिस बैंड


जैसी गतिविधियों ने पवेलियन को मेले का मुख्य आकर्षण बनाया।

5
446 views