दिनांक 26.11.25 को ग्राम पंचायत गरुडोल में संविधान दिवस, मितानिन दिवस एवं ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
दिनांक 26.11.2025 को ग्राम पंचायत- गरुडोल जनपद पंचायत- मनेंद्रगढ़ जिला- एम.सी.बी.(छत्तीसगढ़) में संविधान दिवस, मितानिन दिवस एवं ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सुखमंती सिंह जी (विकासखंड समन्यवक मनेद्रगढ) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता- श्रीमती इलिसाबा जी (स्वास्थ्य पंचायत समन्यवक मनेद्रगढ) विशिष्ट अतिथि - श्रीमती मनमती सरपंच ग्राम पंचायत गरुडोल ,श्रीमती संतोषी सिंह आयम, श्रीमती पुष्पा सिंह पंच, श्रीमती लीलावती पंच, श्री समय लाल सिंह रोजगार सहायक की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित हुए ।कार्यक्रम का संचालन श्री प्रमोद कुमार सिंह जगत सचिव ग्राम पंचायत गरुडोल के द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।