logo

सीतापुर-लखनऊ हाइवे पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक गंभीर, जाम में आधा घंटे तक फंसी रही एम्बुलेंस, पुलिस ने मशक्कत कर खुलवाया मार्ग

(निर्जेश मिश्र)
सीतापुर-लखनऊ हाइवे पर गुरुवार सुबह ग्राम सुरैचा के पास हुए सड़क हादसे ने हाइवे पर अफरा-तफरी मचा दी। कमलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरैयां निवासी शोभित सुबह करीब 9 बजे बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह हाइवे पर पहुंचा, लखनऊ की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि शोभित गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और गंभीर हालात में घायल युवक को अस्पताल भिजवाया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक व चालक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में लगभग आधा घंटा तक एक एम्बुलेंस भी फंसी रही, जिसे आगे बढ़ने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को खाली कराया, जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन चालकों पर लगाम लगाने और सुरक्षा प्रबंधन में सुधार की मांग की है।

0
0 views