logo

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें.. 27 - नवम्बर - गुरुवार


*1* मोदी सरकार का बड़ा फैसला: रेयर अर्थ मैग्नेट्स में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, कैबिनेट ने 7,280 करोड़ की स्कीम को दी मंजूरी

*2* भारत के अंतरिक्ष इतिहास में आज एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के अग्रणी निजी अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस के अत्याधुनिक ‘इन्फिनिटी कैंपस’ का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री भारत के पहले निजी ऑर्बिटल रॉकेट ‘विक्रम-I’ का अनावरण भी करेंगे।

*3* CJI सूर्यकांत बोले-कल डेढ़ घंटा टहला, तबीयत बिगड़ गई, दिल्ली में प्रदूषण चिंताजनक, हल निकालना होगा; सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई करने पर विचार

*4* पूर्व CJI से सवाल, कभी पॉलिटिकल प्रेशर आया, जवाब- नहीं, बोले- हमने नागरिकों को आजादी दी, बेझिझक कोर्ट आएं; बुलडोजर एक्शन पर सख्त नियम बनाए

*5* भारत को 20 साल बाद मिली कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, 2030 में अहमदाबाद शहर में होगा आयोजन

*6* पाखंडी उपदेश देने के बजाय पाकिस्तान अपनी हरकतों को सुधारे… राम मंदिर ध्वजारोहण पर पड़ोसी देश के बयान पर भारत की दो टूक, मोदी के राम मंदिर में कार्यक्रम पर कहा था- यह मुस्लिम विरासत मिटाने की कोशिश

*7* खड़गे बोले- कर्नाटक सीएम विवाद सोनिया, राहुल और मैं सुलझाएंगे, विधायकों ने कहा- जल्द फैसला लें

*8* CM की कुर्सी के लिए रस्साकशी जारी! BJP बोली- नहीं संभल रहा तो सिद्धारमैया इस्तीफा देकर चुनाव कराएं

*9* कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के नाम पर भाजपा अपनी मनपसंद वोटर लिस्ट तैयार कर रही है और इसमें पिछड़ों, दलितों, वंचितों और गरीबों के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं।

*10* चुनाव आयोग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल की मौजूदा मतदाता सूची में करीब 26 लाख मतदाताओं के नाम 2002 की मतदाता सूची से मेल नहीं खा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य की नवीनतम मतदाता सूची की तुलना 2002 से 2006 के बीच पिछले एसआईआर अभ्यास के दौरान विभिन्न राज्यों में तैयार की गई सूचियों से करने पर यह विसंगति सामने आई।

*11* ओडिशा विधानसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन आज, राजभवन परिसर में 'कलिंग अतिथि निवास' का करेंगी उद्घाटन

*12* महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलकर आईआईटी मुंबई करने के लिए प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्रालय को पत्र लिखेगी। केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा कि बॉम्बे की जगह हर जगह मुंबई होना चाहिए।

*13* कमला पसंद कंपनी के मालिक की बहू ने आत्महत्या की, दिल्ली के घर में शव मिला; भाई का आरोप- पति और सास मारपीट करते थे

*14* वित्त-वर्ष 2026 में GDP ग्रोथ 6.6% रहने का अनुमान, IMF ने कहा- बाहरी चुनौतियों के बावजूद भारत की इकोनॉमी मजबूत, महंगाई भी कंट्रोल में रहेगी

*15* अप्रैल 2026 से 7 दिन में क्रेडिट स्कोर अपडेट होगा, RBI ने ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी की, गलत रिपोर्ट देने पर क्रेडिट कंपनियों पर जुर्माना भी

*16* हॉन्गकॉन्ग में 35 मंजिल वाली 8 इमारतों में आग, 36 की मौत, 257 लापता; बांस का मचान होने से आग तेजी से फैली

*17* व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी! नेशनल गार्ड के दो जवान घायल, एक संदिग्ध पकड़ा गया, ट्रंप बोले इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी

2
202 views