logo

कलेक्टर ने अंबाह तहसील पहुंचकर जनसुनवाई में 240 आवेदनकर्ताओं की समस्याएं सुनी

कलेक्टर ने अंबाह तहसील पहुँचकर जनसुनवाई में 240 आवेदनकर्ताओं की समस्याएँ सुनीं

अंबाह-गोठ स्थित सीएम राइज स्कूल का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ अब जिले की विभिन्न तहसीलों में साप्ताहिक आधार पर जनसुनवाई करेंगे। इसी क्रम में तहसील स्तर पर पहली जनसुनवाई मंगलवार को अंबाह में आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर स्वयं उपस्थित रहे।

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने पोरसा एवं अंबाह तहसीलों से आए कुल 240 आवेदनकर्ताओं की समस्याएँ ध्यानपूर्वक सुनीं और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान एसडीएम अंबाह श्री रामनिवास सिकरवार, तहसीलदार श्री नवीन भारद्वाज, श्री के.के. शर्मा सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर द्वारा अंबाह-गोठ सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण

अंबाह से लौटते समय कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल, अंबाह-गोठ का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में साफ-सफाई की स्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena Jansampark Madhya Pradesh

58
953 views