logo

अयोध्या में लहराया ध्वज तो इस्लामाबाद में मातम, राम मंदिर की भव्यता देख फिर 'रोया' पाकिस्तान

अयोध्या/इस्लामाबाद: अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पवित्र ध्वज फहराए जाने के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। जहाँ एक तरफ पूरा भारत 'जय श्री राम' के उद्घोष से गूंज रहा है, वहीं दूसरी तरफ सीमा पार इस्लामाबाद में मातम जैसा माहौल है। पाकिस्तान ने इस ऐतिहासिक घटना पर अपनी पुरानी रट लगाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है।
​इस घटनाक्रम पर एक विस्तृत रिपोर्ट:
​1. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का 'रोने' वाला बयान
​अयोध्या में ध्वजारोहण होते ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर अपनी बौखलाहट जाहिर की। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने इसे "मुस्लिम विरोधी" कदम बताते हुए कहा कि वे इस घटना से "गहरी चिंता" में हैं।
​आरोप: पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत में "बहुसंख्यकवाद" (Majoritarianism) हावी हो रहा है और यह अल्पसंख्यकों को हाशिए पर धकेलने की कोशिश है।
​बाबरी का राग: अपनी आदत के मुताबिक, पाकिस्तान ने फिर से बाबरी मस्जिद का राग अलापा। बयान में कहा गया कि राम मंदिर का निर्माण उस स्थान पर हुआ है जहाँ कभी मस्जिद थी, और यह "इतिहास को मिटाने" जैसा है।

0
88 views