logo

सेरंगदाग माइंस द्वारा नियम उल्लंघन का मुद्दा गर्माया, सर्व समाज समिति का प्रशासन को ज्ञापन.!

बलरामपुर से मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट..

कुसमी मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के प्रतिबंध की मांग, सर्व समाज समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.!

नगर कुसमी में सर्व समाज समिति कुसमी की बैठक नगर अध्यक्ष श्री राजेंद्र भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में श्री जन्मजय सिंह द्वारा नगर के मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के प्रतिबंधित समय के उल्लंघन का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया।

बैठक में बताया गया कि पूर्व में प्रशासनिक निर्णय अनुसार बाक्साइट परिवहन हेतु समय सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस नियम का पालन हिंडाल्को कंपनी द्वारा किया जा रहा है, किंतु सेरंगदाग बालाजी माइंस द्वारा निर्धारित प्रतिबंधित समय में भी परिवहन जारी है, जो नियमों का उल्लंघन है। समिति ने मांग की कि संबंधित कंपनी पर नियमानुसार रोक लगाई जाए।

इसके अतिरिक्त साप्ताहिक बाजार (शनिवार) के दिन नगर में भारी भीड़ के मद्देनज़र समिति ने सुझाव दिया कि हाईवा, ट्रक, ट्रैक्टर जैसे भारी वाहनों (यात्री बसों को छोड़कर) का आवागमन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक प्रतिबंधित किया जाए, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना की संभावना न रहे।

सर्व समाज समिति ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित करते हुए एसडीएम कुसमी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। तत्पश्चात समिति के सदस्यों ने एसडीएम कुसमी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित नगर अध्यक्ष राजेंद्र भगत, एम.डी. शमीम (समाजसेवी), पार्षद वाहिद अली, जसीम खान, पार्षद शकील, ललित निकुंज, अरमान मलिक, परवीन सहित सर्व समाज समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

24
963 views