सिविल डिफेंस गाजियाबाद
सिविल डिफेंस गाजियाबाद टीम को श्री गुलाम नबी जी ने सिखाई आपदा में फंसे लोगों को बचाने के लिए प्रयोग की जाने की सभी तकनीकी थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल भी कराए ।
गाजियाबाद सिविल डिफेंस को वास्तव में एक हीरा श्री गुलाम नबी जी के रूप में मिला है , जो दिन रात एक करके गाजियाबाद प्रशासन को और उत्तर प्रदेश सरकार के नियमानुसार सिविल डिफेंस को अथाह मजबूती प्रतिदिन प्रदान कर रहा है ।
उत्तर प्रदेश सरकार को ऐसे ही हीरो की आज आवश्यकता है ।
स्ट्रैंथ बिल्डिंग ट्रेनिंग में सिविल डिफेंस के निम्न पदाधिकारियों का भी महत्पूर्ण योगदान रहा जैसे श्री हर्ष जी ,
श्री दीपक अग्रवाल जी , श्री संजय गोयल जी , श्री तुषार जी , श्री संजय कुमार शर्मा जी आदि ।