बजाज ऑटो अपने ई-रिक्शा ‘रिकी’ की मौजूदगी 200 शहरों तक बढ़ाएगी
नयी दिल्ली: 25 नवंबर (भाषा) बजाज ऑटो लिमिटेड ने इस साल ‘रिकी’ के साथ ई-रिक्शा खंड में कदम रखा है। कंपनी का इरादा अगले साल जनवरी से मार्च तक ‘रिकी’ की मौजूदगी 200 शहरों तक पहुंचाने का है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘कंपनी ने चार शहरों के साथ रिकी का पायलट परीक्षण शुरू किया था। अब चरण एक के तहत कंपनी ने अपनी मौजूदगी आठ शहरों तक कर दी है।’’