"कई गाँवों में हाज़री भरी, विधायक नें"!
कपुरी :- 24 नवंबर 2025, हल्का साढौरा विधायक मैडम रेनू बाला जी 1. गाँव नगली -32 निवासी जनाब अमीर हसन के शहजादे सलीम खान के निकाह समरोह में, गाँव बुड्ढी निवासी मुस्तकीम की शहजादी सनौवर व आमना (सरपंच अकरम की बहने) के निकाह समरोह में, गाँव महियुदीनपुर नगला निवासी जनाब निशार अहमद ठेकेदार के शहजादे व शहजादी अरशद व सूमोईया के निकाह समरोह में और गांव धर्मकोट श्री कमल प्रकाश फ़ौजी जी की बेटी के शुभ विवाह समारोह में पहुँचे, परिवार को शुभकामनायें व बच्चों को आशीर्वाद दिया! 2. ➡️गाँव नगली -32 के निवासी जनाब अशरत के बेटे के शोक में और गाँव नगली -32 के निवासी मुंशी खान के शोक में पहुँचे और परिवार का दुःख बंटवाया!3. गांव क्लावाड़ निवासी भूषण लाला जी के पोते के जन्मदिन की ख़ुशी में शामिल हुई!