logo

विनोद जाखड़ ने की अपील: 26 नवंबर को जयपुर में होगी ‘रन फॉर संविधान बचाओ, देश बचाओ’ मैराथन

जयपुर। संविधान दिवस के अवसर पर राजस्थान एनएसयूआई द्वारा 26 नवंबर को ‘रन फॉर संविधान बचाओ, देश बचाओ’ मैराथन का भव्य आयोजन किया जाएगा। रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने पोस्टर विमोचन कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की।

जाखड़ ने बताया कि मैराथन का शुभारंभ सुबह 6 बजे चित्रकूट स्टेडियम से होगा और 5 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद प्रतिभागी इसी स्थान पर दौड़ का समापन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक अधिकारों की रक्षा के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाना है।

विनोद जाखड़ ने कहा कि बड़ी संख्या में युवाओं, नागरिकों और धावकों के इसमें भाग लेने की उम्मीद है। पुरुष और महिला वर्ग दोनों के लिए प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपये, द्वितीय 7,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 5,100 रुपये रखा गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान विश्वविद्यालय के एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व विधायक, सांसद और विधायक हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

उन्होंने बताया कि मैराथन पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें युवा, बुजुर्ग, छात्र, कर्मचारी सहित हर वर्ग का व्यक्ति भाग ले सकता है। जाखड़ ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं तथा सरकारी एजेंसियों पर राजनीति के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसी कारण लोकतंत्र की रक्षा और जनजागरण के उद्देश्य से यह मैराथन आयोजित की जा रही है।

लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ

24
1064 views